हम तो रमता जोगी हैं
रम गए, तो फिर,रम गए
रोकना मत, दिल से, आवाज देकर
वरना,जम गये, तो फिर,जम गये
नशेड़ी है,गिर जाएंगे,चाहत के, नशे में
थाम लो, अगर थम गये,तो फिर,थम गये
टूट कर बिखरना, बिखर कर जुड़ना, फितरत में है
आज़माना नहीं, वरना,हम गए,तो फिर,हम गए।
सर्वाधिकार अधीन है