प्यार में तकरार करके छोड जाता मुझे।
इस तरह से उसको सताना आता मुझे।।
चाहता दिल से मुझे मगर मगरूर बहुत।
मनाना चाहता अगर तो मना लेता मुझे।।
उसकी अदाओ पर फिदा कुछ इस तरह।
तन्हा है 'उपदेश' भी और कर जाता मुझे।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार, गाजियाबाद