प्रकृति की है लीला न्यारी,
प्रकृति हमें है जान से प्यारी l
प्रकृति देती है हरियाली,
प्रकृति देती है खुशहाली l
प्रकृति है अनमोल उपहार,
हमे प्रकृति से है सरोकार l
सूरज उगता सुबह खिलती,
साफ हवा हमें है मिलती l
ठंडी हवा के मदमस्त झोंके,
कदम हमारे हमेशा रोके l
प्रकृति देती सर्दी गर्मी,
प्रकृति देती है मिट्टी को नरमी l
प्रकृति देती है खुशहाली,
प्रकृति देती है हरियाली l
प्रकृति की है लीला न्यारी,
प्रकृति हमें है जान से प्यारी l
पंकज
सेक्टर 21, रोहिणी, दिल्ली ✍🏻