मुझे लाल इश्क़ लोकप्रिय लगा
देह से विपरीत है विचारणीय लगा
इश्क़ खूबसूरत है
व्यवहारिक है
दिलचस्प है
आध्यात्मिक है
और कभी कभार प्राकृतिक भी
तुम इश्क़ की अनुभूतियों से बच नहीं सकते
क्योंकि दरख़्त पर पुष्प से हो सजते
इसलिए :
मुझे लाल इश्क़ लोकप्रिय लगा
जहां हथेली पर बोया हुआ घर
था, इच्छाओं का जश्न
तुम्हारे इश्क़ के सभी रंग अनूठे हैं
गले लगने से चुम्बन तक का सफ़र लोकप्रिय है
उज्ज्वलता से ओत प्रोत
सभी इश्क़ की महज़ बातें नहीं
बैचेनी और उलझन की रातें हैं
मुझे इश्क़ सबसे लोकप्रिय शब्द लगा
मन भावुक हुआ जब तुमको इश्क़ कहा।
----अनुभूति 'अनु'


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







