नारी शक्ति एडवोकेट शिवानी जैन Byss
नारी शक्ति की ज्वाला, प्रचंड है आज,
दूर करे भय, दे सबको नव समाज।
सिंहनी सी दहाड़, शत्रु का करे नाश,
रणचंडी का रूप, हर लेती सबका त्रास।
नहीं अबला, सबला है, जग को ये बतलाए,
आत्मनिर्भर, स्वाभिमानी, आकाश को छू जाए।
नारी का सम्मान, देश का उत्थान, यही है हमारा नारा,