कापीराइट गीत
कल सुबह स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाओं सहित पेश है एक राष्ट्रीय गीत।
ये देश है वीर जवानों का, ये भारत वर्ष हमारा है
हर एक भारतवासी ने, मिल कर इसे संवारा है
बड़े-बड़े वीरों ने इस पर, अपने प्राण गंवाए हैं
हर वार यहां के वीरों ने अपने सीने पर खाए हैं
मेहमान विदेशी जब आए, राहों में फूल बिछाए हैं
किसने कहा तुम दूर हटो ये किस ने हमें पुकारा है
ये देश है वीर ------------------------
हिन्दू-मुस्लिम, सिक्ख ईसाई सबने मिलकर करी लड़ाई
हर त्यौहार के मौके पर सबने मिल कर खुशी मनाई
दुनियां में फहरा कर पंचम हमने एक मिसाल बनाई
विश्व गुरू बन कर हमने, एक नई पहचान बनाई
नेकी को अपनाकर हमने, नफरत को ललकारा है
ये देश है वीर - ----------------------
हर धर्म और हर जाति के, रहते लोग यहां मिलकर
देश हित में एक हैं सारे करते काम सभी मिल कर
हाथों में यूं थाम तिरंगा, फहराएंगे सब मिल कर
अपनी शक्ति दिखलाएंगे दुनियां को सब मिलकर
तीन रंग का मस्त तिरंगा, लहराया आज हमारा है
ये देश है वीर - ----------------------
- लेखराम यादव
( मौलिक रचना )
सर्वाधिकार अधीन है