रंग देखना हे तो मेरे देश का देखो
ऐक बार नहीं बार-बार देखो
यहां दिलो पर सब राज करते हे
और कुछ नहीं हमारा यकीन देखो
मेरे देश में सब मिलजुल के रहते हे
जो बंट गया था उसका हाल देखो
हम इन्सान हे इंसानियत पे मरते हे
तुम्हारे यहां हेवानियत की बहार देखो
के बी सोपारीवाला