नारी शक्ति ने कर दिया कमाल,
एक ही रिपोर्ट पर हो रहा धमाल।
वर्षों से कर रहा था बवाल,
न्याय पर उठा रहा था सवाल।
जिंदगी तेरी,
जेल में ही कटेगी।
तेरी ही कलम,
तेरा भाग्य बदलेगी।
सिर पटकेगा चार दीवारी में,
गुनाह गिन सलाखों में।
चीखेगा चिल्लाएगा ,
दिन और रातों में।