करते हो मुझसे प्यार तो मुझसे कहो ना,
करते हो मुझसे प्यार तो वो प्यार जताओ ना।
फिर मेरे मरने के बाद कितना ही चिल्लाना
मैं सुन नहीं पाऊॅंगी,
ज़िंदा हूॅं अभी तो जो भी कहना है कह दो ना।
करते हो मुझसे प्यार तो मुझे जानो ना,
करते हो मुझसे प्यार तो मेरे प्यार को
पहचानो ना।
फिर मेरे मरने के बाद मुझे जानने की कोशिश
करोगे तो फिर क्या मतलब उसका,
ज़िंदा हूॅं अभी तो अभी ही जान लो ना।
करते हो मुझसे प्यार तो मेरे दर्दों को समझो ना,
करते हो मुझसे प्यार तो मेरी आह ! को सुनो ना।
फिर मेरे मरने के बाद मेरे दर्दों को समझने की
कोशिश करोगे तो फिर बड़ा पछताओगे,
ज़िंदा हूॅं अभी तो अभी ही मेरे गमों को जानो ना।
करते हो मुझसे प्यार तो जो मैंने कभी कहा नहीं
उसे भी सुनो ना,
करते हो मुझसे प्यार तो कुछ तो कहो ना।
फिर मेरे मरने के बाद कहोगे, सुनोगे और मेरे
लिए अश्क बहाओ तो वो किस काम का,
ज़िंदा हूॅंअभी तो अभी ही मुझे अपना बना लो ना।
✍️ रीना कुमारी प्रजापत ✍️