हो मेरा श्याम सलोना बसता है
राधा तेरी गलियों में
मैं ढूंढ रहा हूं जिसको वृन्दावन
की गलियों में
हो मेरा श्याम सलोना बसता है
राधा तेरी गलियों में
मैं ढूंढ रहा हूं जिसको
वृंदावन की गलियों में...
उसके दिल में तू बसती है
मेरे दिल श्याम सलोना
एक बार तू कह दे श्याम से
की कुछ पल के लिए मेरा हो जाए
वृंदावन की गलियों में फिर
सोलह श्रृंगार हो जाए
हो मेरा श्याम सलोना बसता है
राधा तेरी गलियों में
मैं ढूंढ रहा हूं जिसको वृन्दावन
की गलियों में..
दरस का प्यासा लिए दिल में
मिलन की आशा
आ गढ़ लूं में नया प्रेम परिभाषा
हो मेरा रोम रोम में जो बसता है
वो तेरी गलियों में रहता है
हो मेरा श्याम सलोना बसता है
राधा तेरी गलियों में
मैं ढूंढ रहा हूं जिसको
वृंदावन की गलियों में
जमुना जी के पनियों में
कदम के हर टहनियों में
गायों और हर गोपियों में
हो वृंदावन की गलियों में
हो वृंदावन की गलियों में....