एक समय था
जब तिजौरियों पर ताले लगाए जाते थे
उन्हें कैमरों में बंद किया जाता था
वाह रे!ज़िन्दगी
क्या खेल हैं तेरे ?
आजकल भावनाओं को तिजोरियों में रखा जाता है
बच्चे और बुजुर्गों को कैमरों में कैद किया जाता है..
वन्दना सूद
सर्वाधिकार अधीन है