।। नई शुरुआत ।।
चलो आज एक नई शुरुआत करते हैं ।।
अतीत के पन्नों से ,
फिर कुछ बात करते हैं ।
कुछ बिगड़ी हुई बातों में ,
सुधार करते हैं ।
रह गए जो अधुरे ,
वो पूरे ख़्वाब करते हैं।
हो गई गलती अगर किसी से ,
अब उन्हें माफ़ करते हैं ।
चलो आज एक नई शुरुआत करते हैं ।।