उन लम्हो का कौन कसूरवार
कसूरवार से दिल रहता दूर
दूर होकर भी इतने अजीज
अजीज की बात बेहद लज़ीज़
लज़ीज़ कहते आता पानी
पानी की जरूरत पहचानी
पहचानी हुई हर चीज अपनी
अपनी 'उपदेश' कहानी सच
सच बताने में डरता क्यों यार
यार कहने भर का कसूरवार
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद