करते याद पिछली मोहब्बत को उनसे पूछो।
बीवी कब लगती भली आई तन्हाई से पूछो।।
बच्चे बड़े हुए उनसे बच कर रहना आ गया।
सजना संवारना जब कभी अंगड़ाई से पूछो।।
पैंतीस की होकर भी पच्चीस की लगती वो।
जरूरत एक को दूसरे की मोहब्बत से पूछो।।
चुप चुप से रह रहे सुनकर बीवी के सवाल।
व्रत के बहाने 'उपदेश' खाने की मन से पूछो।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद