कोई तो पहल करे !!
जो इश्क़ में हार जायें,
टूट जायें कभी आशिक़ी में !!
उन्हें कोई तो सहारा दे !!
कोई तो पहल करे !!
पेशेंट इश्क़ का अगर,
मर जाये अस्पताल में !!
तो फीस पूरी माफ हो !!
कोई तो पहल करे !!
वृद्धाश्रम हैं बढ़ रहे,
कोई वृद्धों को भी गोद ले !!
ऐसी दुआ तो कोई ले !!
कोई तो पहल करे !!
कोई बच्चा पढ़ना चाहे ग़र,
पढ़ने को राज़ी भी हो !!
तो कर दे उसका भला कोई,
कोई तो पहल करे !!
पचास से पचपन हुआ,
धरती का तापमान अब !!
सचमुच का पेड़ लगाये कोई,
कोई तो पहल करे !!
सर्वाधिकार अधीन है