महाकुम्भ की गाथा
सुनी सन्तों के मुख से जब महाकुम्भ की गाथा
मन में तरंगें उठने लगीं कि संगम में डुबकी लगाने अब हमें भी है जाना
जाकर अर्ज़ी लगाई कन्हैया के दरबार में
देकर मंज़ूरी प्रभु हमें भी पहुँचा दो प्रयागराज धाम में..
महाकुम्भ की बेला अति सुन्दर
रोचक,काव्यात्मक और भक्ति रस से पूर्ण है
उपमाओं से सुशोभित ज्ञान है
साधु-सन्तों से जगमगाता प्रकाश है
भजन-कीर्तन की ध्वनि से गूँजता हर स्थान है
श्रद्धा से ओत-प्रोत क्या? यही महाकुम्भ का बाख्यान है ..
रात्रि के ढाई बजे पहुँचे डुबकी लगाने को
अविश्वसनीय दृश्य जो अदभुत और अलौकिक है
आसमाँ में सजी तारों की बारात है
संगम में आते जाते डुबकी लगाते देव स्वरूप तारे हैं
जिनके प्रकाश से रात्रि ने भी दिन सा उजाला बिखेरा है
यहीं हैं सिद्ध योगी जिनके दर्शन से ही जीवन का कल्याण है..
इसी क्षण कानों में पड़ी एक आवाज़ है
उठ जाग भटके मन ब्रह्म मुहूर्त की बेला है
करा लाया तुझे कुम्भ के दर्शन अब वापिस आ जा
सब में मैं हूँ और मुझ में ही है सब
मेरे सिमरन को ही कुम्भ जान
मेरी भक्ति को ही संगम मान
फिर तू लगा डुबकी और कर जा यह भव सागर पार ..
वन्दना सूद