ख़्वाब..हकीक़त हो सकता है,
जाना मैंने तुमसे ही !!
जोड़ियाँ बनती हैं ऊपर से,
जाना मैंने तुमसे ही !!
जबसे मिला हूँ यारा तुमसे,
मन में हैं सतरंगी सपने !!
जीवन सुन्दर हो सकता है,
जाना मैंने तुमसे ही !!
संगत पाकर तेरी जानम,
जीवन अब गुलजार हुआ है !!
ख़्वाबों के भी पर होते हैं,
जाना मैंने तुमसे ही !!
A teenage 💝 song by..
Vedvyas mishra
सर्वाधिकार अधीन है