कवित : सर मैडम का प्यार....
हर स्कूल में नहीं किसी
स्कूल में सुनने को आया है
किसी ने आ कर मेरे कान
पर कुछ ऐसी बात बताया है
सर और मैडम मिल आपस
आपस में मिस कर रहे
विद्यार्थियों को पढ़ाने के बजाए
क्लास में दोनों किस कर रहे
अगर सर और मैडम किसी से
बिलकुल नहीं डरेंगे तो
विद्यार्थियों के सामने यूं ही
खुलम खुला प्यार करेंगे तो
क्लास के सभी विद्यार्थी
ये देख क्या खाक पढ़ेंगे ?
पढ़ने के बजाए वे भी प्यार
के ही चक्कर में पड़ेंगे
पढ़ने के बजाए वे भी प्यार
के ही चक्कर में पड़ेंगे.......
netra prasad gautam