उम्मीद का चराग,
जलाए रखना...!!
दिल में अकीदा,
बनाए रखना...!!
वो ऊपर बैठा खुदा,
आजमाइशें करता है...!!
एक दिन अपनी खुदाई से,
वो तुमको सब दे देता है...!!
कर लो भरोसा मुझ पर,
ये दिल तुम पर मरता है...!!
माना कि तुमको धोखे मिले बहुत है...
पर जहां में हर इंसा ना धोखा देता है...!!
✍️✍️ ताज मोहम्मद ✍️✍️