कविता : प्यार की फूल झड़ी....
प्यार में कोई सफल होते हैं
तो कोई विफल होते हैं
प्यार में कोई हंसते हैं
तो कोई फिर रोते हैं
प्यार कोई लंबे समय
तक करते हैं
प्यार कोई करते करते
बीच में ही मरते हैं
प्यार की फूल झड़ी
तो ऐसे ही चलती है
प्यार किसी के लिए सही
किसी के लिए गलती है
प्यार किसी के लिए सही
किसी के लिए गलती है.......
netra prasad gautam