कविता : लूंगी....
कल रात पार्टी में
एक लूंगी पहन कर
तुम डांस कर रहे थे
स्मार्ट आदमी बन कर
मगर डांस करते हुए
तुम्हारी लूंगी उतर गई
वो उतर कर फिर
फ्लैस पर गिर गई
अरे तुम्हारे विशेष पार्ट में
एक अंडरवियर भी नहीं थी
वो सारा का सारा पार्ट सारी
की सारी पब्लिक देख रही थी
कम से कम तुम
थोड़ा सा करते खयाल
कोई भी शख्स नहीं
करता तुम्हें कोई सवाल
हुई न पूरी तरह
बहुत ही बेइज्जत
बोलो अब तुम्हारी
क्या रह गई इज्जत ?
बोलो अब तुम्हारी
क्या रह गई इज्जत.......?
netra prasad gautam

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




