जांच- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
जांच दस्तावेजों को,
चुराने वाले।
झूठे आरोप,
कहकर।
अपना नाम,
दबाना चाहते हैं।
मगर,
उनकी फूटी किस्मत।
लगे नोटों पर,
गुलाबी निशान।
उनकी उंगलियां,
पानी में डालते ही।
अपना रंग,
दिखा रहीं।
काकी ताई अब,
हिचकोले खा रहीं।
दो ही डंडों में,
सब कुछ याद आ गया।
किसने कितने दिए ऐ!"विख्यात"
नाम पते सहित याद आ गया।