कविता : मौत....
ज्यादातर हम लोग सभी
मौत से डरते हैं
हमारी कभी मौत न हो
यही दुवा करते हैं
मगर मौत हम सभी
की आती है
एक दिन हम सभी को
वो जरुर ले जाती है
पर हो सकता है मौत
दिल की बड़ी सच्ची हो
क्या पता क्या खबर
वो बहुत ही अच्छी हो
क्या पता क्या खबर
वो बहुत ही अच्छी हो.......
netra prasad gautam