कविता : मैं तो पिऊंगा चाय....( a.p)
चाहे वैध चाहे
डॉक्टर समझाए
मैं तो पी कर ही
रहूंगा चाय
चाहे ग्यासटिक चाहे
अल्सर हो जाए
मैं तो पी कर ही
रहूंगा चाय
जान चली जाए
या मौत आए
मैं तो पी कर ही
रहूंगा चाय
लत लग गई कोई
कैसे छुड़ाए
मैं तो पी कर ही
रहूंगा चाय
शुगर होगी ये कोई
लाख समझाए
मैं तो पी कर ही
रहूंगा चाय
चाय न पी कर
कौन बच पाए
मैं तो पी कर ही
रहूंगा चाय
आज मरे तो कल
दो दिन हो जाए
मैं तो पी कर ही
रहूंगा चाय
मैं तो पी कर ही
रहूंगा चाय.......
netra prasad gautam