नौकरी के लिए,
दौड़ लगाते हैं लोग।
फर्जी डिग्री लेकर,
लगाते हैं धोखा।
सरकारें भी बेखबर,
सब कुछ चल रहा है ठीक।
फर्जी डिग्री वाले ,
बैठे हैं बड़े-बड़े पद पर।
देश का भविष्य,
खराब कर रहे हैं ये लोग।
फर्जी डिग्री लेकर,
लगा रहे धोखा।
कब तक चलेगा ये खेल,
दौड़ रही है भ्रष्टाचार की रेल।
कब तक चलेगी ये धोखाधड़ी,
कब तक रहेगा देश अंधकार में डूबा।