कविता : दिल किसी का तोड़ो न....
दिल किसी का कभी
भी तोड़ो नहीं
जिस से प्रेम करते हो
उसे कभी छोड़ो नहीं
अगर किसी को
छोड़ दिया
दिल किसी का
तोड़ दिया
बाद में बहुत
पछताओगे
सुख और शांति
कभी न पाओगे
सुख और शांति
कभी न पाओगे.......