ना तोड़ो दिल किसी का
ना किसी के जज़्बातों से खेलो।
जब हाथ बढ़ाया प्यार के तूफ़ान में तो
बीच भंवर में ना किसी को छोड़ो।
बड़े अरमानों से हीं हासिल होती है
ये प्यार भरी कस्ती।
है यह प्यार मोहब्बत बड़ी चीज़ यारों
ये नहीं है केवल मस्ती।
घर द्वार इज़्ज़त परिवार सब दाव पर
लग जाता है।
थोड़ी सी चूक होते हीं पूरा परिवार नष्ट हो जाता है।
बड़ा हीं सोच समझकर रखना तुम
इन राहों में अपनें कदम
यहां अदम्य साहस हिम्मत की ज़रूरत है ।
यहां जगह जगह हिकारत है ।
सहयोग समाधान नदारद है।
यारों पूरी दुनियां दुश्मन बन जाती है
यहां दुश्मन की क्या ज़रूरत है।
प्यार केवल आकर्षण नहीं दिल से होनी चाहिए।
इसमें मान मर्यादा परिवार समाज को भी देखना चाहिए।
ये माना प्यार अंधा होता है
पर ये अंधा प्यार सबको अंधा बनाएगा
समय रहते संभल ना सके तो सबको लील जायेगा।
वह प्यार के काबिल हो नहीं सकता जो किसी एक के लिए सबकी बली दे दे।
वह क्या ख़ाक मोहब्बत करेगा जो प्यार में त्याग ना कर सके ।
सो प्यार करो यारों एक दूजे पर ऐतबार करो यारों।
जब हाथ पकड़ हीं लिया तो अंतिम दम तक साथ दो यारों।
अपने प्यार मोहब्बत से सारी नफरतों को मात दो।
चाहे कुछ भी हो जाए अपने साथी का हमेशा हीं साथ दो।
अपने प्यार मोहब्बत से सभी नफरतों को मात दो...
चाहे कुछ भी हो जाए अपने साथी को साथ दो..
चाहें कुछ भी हो जाए अपने साथी को साथ दो...

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




