कविता - मैं कैसा हूं....?
प्रिय आप तो
बहुत सुंदर हो
सुंदर क्या मेरे
दिल के अंदर हो
प्रिय आप तो बहुत
अच्छी क्विट हो
बहुत अच्छी क्विट क्या ?
मेरे लिए फिट हो
मगर मैं भोला भाला ऐसा हूं
पता नहीं आप के लिए कैसा हूं ?
प्रिय आप तो बड़ी
चंचल हो
करती मेरे दिल में
हलचल हो
प्रिय आप तो कविता
और कहानी हो
कविता और कहानी क्या ?
दिल की मेरी रानी हो
मगर मैं भोला भाला ऐसा हूं
पता नहीं आप के लिए कैसा हूं ?
प्रिय आप तो शिर के
ऊपर चढ़ कर हो
शिर के ऊपर चढ़ कर क्या ?
चांद से भी बढ़ कर हो
प्रिय आप तो मेरे लिए
रुपए पैसे धन हो
रुपए पैसे धन क्या ?
आप नंबर वन हो
मगर मैं भोला भाला ऐसा हूं
पता नहीं आप के लिए कैसा हूं ?
पता नहीं आप के लिए कैसा हूं.......?