कविता : घाटे का सौदा....
अगर किसी लड़की के
प्यार के चक्कर में पड़ गए हो
बांकी सब छोड़ छाड़
कर उसी की ओर बढ़ गए हो
भूल कर भी ना सोचना
ये फायदा है
हे मेरे यारों ये तो एक
घाटे का सौदा है
हे मेरे यारों ये तो एक
घाटे का सौदा है.......