कविता : बिल्ली....
घर के अंदर अगर चूहे
बहुत सारे आते हों
कपड़े लत्ते कभी कुछ कभी
कुछ कुतर कुतर खाते हों
उन्हें कभी भी बिल्कुल
पकड़ नहीं सकते हो तो
उनको पकड़ने की चक्कर में
खुद बहुत थकते हो तो
दोस्तों ऐसा करो बिल्ली के
दुकान पर जाओ
एक अच्छी बिल्ली वहीं से
खरीद कर लाओ
फिर बिल्ली चूहों को
पकड़ पकड़ खाएगी
जो चूहों से परेशान उसकी
समस्या हल हो जाएगी
जो चूहों से परेशान उसकी
समस्या हल हो जाएगी.......
netra prasad gautam