चेहरे की मासूमियत खोई।
फिर भी दिलो दिमाग पर छाई।।
इतनी प्यारी क्यों लगती तुम।
देखने वालों की क्यों नींद उड़ाई।।
लफ्ज तुम्हारे फूल से झड़ते।
ब्लड प्रेशर वालों की रही दवाई।।
तुम हो सांसे दिल की धड़कन।
बिन तेरे 'उपदेश' जग हवा हवाई।।
- उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश'