समस्या तभी तक एक समस्या है
जब तक उसका कोई समाधान न मिले
और हक़ीकत यही है कि
हर समस्या का समाधान ज़रूर होता है
यह इस बात पर निर्भर करता है कि
हम कौन सी दिशा में चल रहे हैं
समस्या के दुख में डूबने में या समाधान ढूँढने में
और समाधान मिलने पर भी यदि समस्या ख़त्म नहीं हुई तो यकीनन
प्रयास अधूरा रह गया..
वन्दना सूद