वो गुलाम नहीं होते जिनको सुनने की आदत।
हर बार विरोध में बोलने की डालो नहीं आदत।।
ताना मार कर बात करने की आदत अच्छी नहीं।
रुलाने वाले बहुत लोग हँसाने की डालो आदत।।
बात बात पर टांग खींचने वाले मिलेंगे 'उपदेश'।
हो सके अगर मददगार बनने की डालो आदत।।
- उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश'
गाजियाबाद