करवाचौथ व्रत,
शानदार त्योहार,
नंदन अभिनंदन,
आदर सत्कार,
कार्तिक मास ,
चतुर्थी तिथि,
सदा सुहागिन,
बेसब्र इंतजार,
सिंदूर की दमक ,
पायल की झनकार,
हाथों में मेहंदी,
माथे पर नवश्रृंगार,
सुसंस्कृत वेशभूषा,
धवल घर द्वार,
दुल्हन सी सजधज,
चूड़ियां बेशुमार,
सुहाग सलामत,
नारी संस्कार,
भूखे प्यासे रहे ,
संस्कारी नार,
चांद समक्ष पूजन,
नव रक्त संचार,
पति दीर्घायु पुकार ,
सदा सुहागन उपहार,
पति पत्नी का ,
आजीवन प्यार दुलार ,
जिएं एक दूजे के लिए,
सहर्ष स्वीकार !
----राजेश कुमार कौशल