जिंदगी मौत से ज्यादा कठिन है।
मरना आसान पर जीना मुश्किल है।
जिंदगी जीना किसी युद्ध से कम नहीं है।
जो लोग डर कर पीछे भगतें हैं।
असल में वो कायर होते हैं।
जो फ़र्ज़ ईमान पर मिटते हैं ,
वो हीं फायर होते हैं।
करके खुद को रौशन
इस जहां में रौशनी भर जातें हैं।
जिंदगी को जिंदगी और जिंदगी
में जीवन भर जातें हैं।
वो लोग जिंदगी को जिंदादिली से
जी जातें हैं।
और मौत को चिढ़ा मुंह
खुशियों संग व्याह रचातें हैं।
जिंदगी को जिंदगी बनातें हैं...
जिंदगी को जिंदगी बनातें हैं..