कुछ जज़्बात ऐसे भी होते
जो शब्दों में बयाँ नही होते
जो बाँध देते किसी से दिल
दूरी से दिल फिर नही बदलते
दूरियाँ जिस्म की हो सकती
रूह से रूह हरदम साथ होते
बहुत कुछ बदलने लगता है
मगर ख्याल कभी नही बदलते
लोगों की कोशिशें नाकाम होती
सब कुछ सह लेते नही बदलते
बस दिल से महसूस किए जाते
मोहब्बत में 'उपदेश' नही बदलते
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद