फुरसत मिले तो कभी मुझसे मिल ऐ जिंदगी,
जी रहा हूं लेकिन कहां खो गई है ऐ जिंदगी,
तमाम मशक्कत से भी तू ना मिल सकी,
ना जाने जाने कहाँ है ऐ जिंदगी,
कुछ इस कदर ठोकरें दिये तूने,
इने ठोकरों में गुजर गई ऐ जिंदगी,
फुर्सत मिले तो कभी मुझसे मिल ऐ जिंदगी,
कभी मुझसे मिल ऐ जिंदगी........कवि राजू वर्मा....9803434175
सर्वाधिकार अधीन है