तुम्ही मेरी मंज़िल
इस जिंदगी को तुमने जो करार दीया हे
इस दिल की कस्ती को सवार दिया हे
हैरानी नी सी छाई दोस्त किस्मत में मेरी
आपके साथ ने जिंदगी को सहारा दिया हे
मेरी गुस्ताखियों को माफ़ करके तुमने
इक खूबसूरत अपनासा अंदाज दिया हे
कुछ भी पुराना अब मुजमे रहा ही नहीं
इस जीवन को नया अंज़ाम दिया हे
के बी सोपारीवाला