जय मां गंगा
🏞️🏞️🏞️🏞️
जय मां गंगे-जय मां गंगे
पतित पावनी जगदम्बे
तेरा जल है निर्मल
बहता है कल-कल
गोमुख है तेरा उदगम
हे वरदायिनी अम्बे
ब्रह्म कमंडल वासिनी
मां तू शिवजटा धारिणी
तू ही तो है मां विष्णुपगा
जय मां गंगे-जय मां गंगे
सगर पुत्रो को तारने
भगीरथ लायें तुझे उतार
पापियों को तारने
मां तूने लिया अवतार
तू सबकी भाग्य विधाता
हे वरदायिनी वर दो
ऐसा मां तुम आज
जिससे हो जाए मेरे
भारत का उद्धार
जय मां गंगे-जय मां गंगे
✍️#अर्पिता पांडेय