बाल कविता : छोटी चुन मुन....
छोटी बच्ची चुन मुन को
ये क्या हो रही ?
बोलो बोलो जल्दी क्यों
तुम रो रही ?
किसी ने आ कर
तुम को डांटा की
चींटी ने आ कर
तुम्हें फिर काटा की
उसकी खबर
लूंगा मैं
उसको सजा
दूंगा मैं
गोदी में मेरे तुम
आ कर बैठ जाओ
रोना धोना छोड़ो
अब हंस कर दिखाओ
रोना धोना छोड़ो
अब हंस कर दिखाओ.......