वीरों के बलिदान की गाथा गाऊँ मैं,
देश के लिए प्राणों की आहूति लाऊँ मैं। कारगिल की चोटियों पर लहराया तिरंगा, शत्रुओं को धूल चटाकर किया विजया का रंंगा।
हिमालय की चोटियों पर लड़ा गया युद्ध,
वीर सैनिकों ने दिखाया अपना दृढ़।
बर्फानी तूफानों में भी डटे रहे,
देश की रक्षा के लिए प्राणों को न्योछावर कर दिए।
शहीदों के बलिदान को नमन करूँ,
उनकी शौर्य गाथा को जग जग करूँ।