नाम:राशिका
जन्म तिथि: 28 नवंबर 1986
शिक्षा: एम.ए, बी.एड [फ्रेंकफिन एयर होस्टेस इंस्टीट्यूट से एयर होस्टेस ट्रेनिंग]
सम्मान: एस.वी.एम.जूनियर हाई स्कूल मुरादनगर, गाजियाबाद मे गेस्ट आफ आनर की उपाधि से सम्मानित
समाज-सेविका: माही कोचिंग सेंटर की संचालिका [जहाँ आप जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा प्रदान करती हैं ]
रचनाएँ: अमर उजाला 'मेरे अल्फाज' मे अब तक बहुत सी रचनाएँ प्रकाशित हुई है, जिनमे कुछ रचनाएँ निम्नलिखित है:
'उजाले के बाद अंधकार', 'उठना अगर तुम चाहोगे','मेरा साया','जिदंगी का सफर','प्यारी बेटी' आदि।
आप लिखन्तु डॉट कॉम पर भी सक्रिय हैं जहाँ आपकी रचनाओं को पाठकों के द्वारा सराहा जाता है एवं 'कविता की खूंटी' के साथ साथ 'छवि श्रंखला' एवं 'चुनिंदा रचनाओं' में भी आपकी रचनायें चयनित हुयी हैं
रूचि: कविताएँ लिखना,नृत्य करना,बच्चो को पढ़ाना ।
लिखन्तु प्रोफाइल : https://www.likhantu.com/user/gahloutmahi218987