अभी जिंदा हूं सो गया नहीं हूं मै
तेरी चाहतो से नीकल पाया नहीं हूं मै।
आजभी महेकता हु तेरे बदन की खुसबू से
खयालो में तेरे अब तक नहाया नहीं हूं मै।
सुनता हूं दास्तानें महोब्बत की दोस्तों तो
यकीन उनका दिल से मिटा पाया नहीं हूं मै।
के बी सोपारीवाला