,🦚नन्हीी कली🦚
अंगना आयीं इक कली
नन्ही प्यारी छोटी सी परी
अन बुझ है वो अधखिली
बड़ी भोली है,लगतीं रोली है
मन करता अंक उठा लूं
गले उस को लगा लूं
कर लूं संग अठखेली
बन कर उसकी सखी सहेली
सुलझा दूं बचपन की पहेली
अंगना आयी इक कली
नन्ही प्यारी छोटी सी परी
मुझसे कहती- रोती सी
मैं चाहती हूं खिल जाना
बगियां तेरी महकाना
नन्ही छोटी अंखियों में
इस दुनिया को समाना
ऐसा करने देगा ज़माना
मां हूं मैं छोटी सी परी
मुझको हैं बनना तेरी सहेली
हृदय से मुझको लगा लो
दुनिया में मुझको बुला लो
करनी है मुझको अठखेली
सुलझा दूंगी हर पहेली
अंगना आयीं इक कली
नन्ही प्यारी छोटी सी परी
✍️ #अर्पिता पांडेय