दर्द जब तूने दिया है
तो बयान कैसे करें
फासला तूने किया है
तो गिला कैसे करें
अश्क़ तेरा बिखरा है
निकल तेरे दामन में
नज़र तेरी जख्मी हो जब
तो सजा कैसे करें
मेरा कारवां चल रहा है
तेरी जुदाई के साथ
कमी तेरी हो तो
इस दिल की दवा कैसे करें
हवायें चल रही है दर-बदर
तेरी कमी के साथ
तलाश तेरी उम्र भर
तुझसे ये दिल कैसे करे
तेरे रुख्सार पर बिखरीं है
ये तेरी जुल्फें दोस्त
इतनी छाई हो
तो इस दिल का मातम कैसे करें
- के.बी सोपारीवाला