कविता : दूध का पैकेट....
ए.के. 47 राइफल लाखों की आती
मगर वो किसी की जान लेती है
एक दूध का पैकेट सस्ते में आती मगर
वो किसी की जान बचा देती है
एक दूध का पैकेट सस्ते में आती मगर
वो किसी की जान बचा देती है.......
महंगी कोई भी
चीज सही है
असल में ये
भी तो नहीं है
असल में ये
भी तो नहीं है.......
netra prasad gautam