मिली है नौकरी जब से दूरी घट गई उनसे।
न चाहते हुए भी मोहब्बत में पट गई उनसे।।
पुराने दोस्तो को अनदेखा कर रही शबनम।
किसे मालूम रहा मोहब्बत में पट गई उनसे।।
सितार नजर आने लगा मुहल्ले की शान वो।
शिकायते नदारत मोहब्बत में पट गई उनसे।।
हर कोई जानना चाहे बदलते हाल 'उपदेश'।
नजर आने लगा मोहब्बत में पट गई उनसे।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद