"हमारी हसरतों में यूँ बसा
की शान ए हज़रतगंज बना
हमने आमीन कहा जब
कैद ए मुहब्बत को उनकी
तों यादों से अमीनाबाद बना
ज़ब नज़ाक़त से नज़रों ने कहा
मुस्कराइये आप लखनऊ में हैं
पाक दिल ज़र्रदोज़ी कारीगरो का
मक़ाम-ए-'इबरत लखनऊ बना "
अवध कि शान हैं लखनऊ
सिवइयों कि मिठास में लिपटी
मज़हबी ज़ुबान हैं लखनऊ
शौक कि अचकन पहने
प्यार मुहब्बत में लिपटा
हरा सुर्ख पान हैं लखनऊ

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




