आओ एक ऐसा अलार्म बनायें
जिसमें एक हथौड़ा लगवाए
चांद सितारों से सजायें
एक बढ़िया धुन फिटवाये
धुन पर हथौड़ा बाहर आये
आओ एक ऐसा अलार्म बनायें
उसे आलसियों के सिरहाने रखवाये
भोर का एक अलार्म भरवायें
धुन पर हथौड़ा बाहर आये
सिर पर उनके ठुक ठुक बजाये
उसके जगाने पर वह जगें ना जगें
पर उनका दिमाग जग जाये