कविता : पान की दुकान....
किसी की शादी में पान
वाला पान खिला रहा
अपना दुकान वो
मजे के साथ चला रहा
इतने में मिया बीबी
की एक जोड़ी आई
भैय्या पान खिलाओ बोल
वो बीबी मुस्कुराई
पान वाला मुस्कुरा कर
बीबी के मुंह में पान डाला
इतने में मिया बोला, मेरी
बीबी को छेड़ता है साला
ऐसा कह कर पान वाले
को एक झापड़ दिया
पान वाला बोला, आप ने
साब ये कैसा बदला लिया?
आप की बीबी में
जबरदस्त इस्माइल थी
मेरी तो ये पान
खिलाने की स्टाइल थी
जोर से झापड़ इतना
तगड़ा दिया
मैं गरीब ने आप का क्या
बिगाड़ दिया
पान खिलाने हेतु मुंह के
भीतर हाथ बढ़ाया है
आप की बीबी से मैंने
थोड़ी इश्क लड़ाया है ?
आप की बीबी से मैंने
थोड़ी इश्क लड़ाया है.......?
netra prasad gautam


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







